उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन की छत गिरने से कई मजदूर मलबे में दबे
Kannauj Railway Station: एक तरफ पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को बड़ा हादसा (Kannauj Railway Station) हो गया। बता दें शनिवार को अचानक कन्नौज रेलवे स्टेशन की निर्माणधीन छत गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन दो मंजिला भवन का बाहरी हिस्सा ढह गया।
छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा:
बता दें यूपी के कन्नौज में हुए इस हादसे के बाद बचाव टीम जुट गई। तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचें हैं। हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भी भगदड़ मच गई। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक कई मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह घटना शटरिंग टूटने से हुई है। इस घटना के बाद तत्काल बचाव अभियान शुरू करके घायल मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है।
26 मजदूरों के दबे होने की आशंका:
बता दें कन्नौज रेलवे स्टेशन पिछले तीन दिन से छत डालने का कार्य चल रहा था। लेकिन शनिवार को अचानक लोहे की शटरिंग के साथ लेंटर गिर गया। हादसे के समय वहां 44 मजदूर कार्य कर रहे थे। मलबे में 26 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं। जबकि 18 मजदूरों को मामूली चोट लगी हैं। पुलिस के मुताबिक मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में मारपीट, मेडिसिन के जूनियर डॉक्टर ने कार्डियोलॉजी के जूनियर डॉक्टर को पीटा
ये भी पढ़ें: Panna Traffic Police: टारगेट के चक्कर में पैदल चलते युवक का काटा हेलमेट न लगाने का चालान