WTC Final : कागिसो रबाडा ने दी ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, कहा- हमें पता हैं कंगारू टीम को कैसे हराना है

WTC Final: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी। दोनों टीमों के बीच...
wtc final   कागिसो रबाडा ने दी ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी  कहा  हमें पता हैं कंगारू टीम को कैसे हराना है

WTC Final: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इसको लेकर अभी से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में पाकिस्तान को 2-0 से हारने वाली अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है।

हमें पता हैं कंगारू टीम को कैसे हराना है: रबाडा

बता दें सुपरस्पोर्ट को दिए गए इंटरव्यू में रबाडा ने कहा कि ''वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अभी दूर है, लेकिन हम इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है। जब भी हमारा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से होता है तो उसमें रोमांच अपने चरम पर रहता है। इस बार यह एक हाई वोल्टेज मुकाबला होगा और हमें यह भी पता है कि उन्हें कैसे हराना है।''

पहली बार फाइनल में पहुंची अफ्रीका की टीम:

बता दें साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया। अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार रहा है। जिसकी बदौलत अफ्रीका ने पहली बार र्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। फिलहाल अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। ऐसे में इस सीरीज के बाद अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया को इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ा झटका, बुमराह टी-20 सीरीज कर सकते हैं मिस

18 साल का ये युवा तेज़ गेंदबाज बना बाबर आज़म के लिए बड़ी चुनौती, तीन बार किया आउट...

ड्रेसिंग रूम की लीक बातों को गंभीर ने गलत ठहराया, बताई अगले मैच की रणनीति...

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान ने जीती टेस्ट सीरीज, राशिद खान ने लिए 11 विकेट

Tags :

.