Test Team Rankings: आईसीसी टीम रैंकिंग में बड़ा बदलाव, तीसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया
Test Team Rankings: टेस्ट क्रिकेट कुछ समय के लिए थम सा जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया हैं। जून में अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच होगा। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2024-25 के चक्र की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी बाकी हैं। इससे पहले आईसीसी ने तजा रैंकिंग जारी की हैं। इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं।
तीसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया:
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा हैं। पहले न्यूज़ीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया था। इससे टीम इंडिया का सारा खेल ही बिगड़ गया। उसके बाद अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार झेलनी पड़ी हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसक गया है। वहीं दूसरा टेस्ट और सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका टीम दूसरे नंबर पर आ गई है।
वेस्टइंडीज-पाकिस्तान का बुरा हाल:
बता दें टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज-पाकिस्तान का बुरा हाल हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में पाकिस्तान सातवें और वेस्टइंडीज आठवें स्थान पर बनी हुई हैं। इन दोनों टीमों का हाल बांग्लादेश जैसी टीम से भी हालत ख़राब हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका टीम दूसरे नंबर पर आ गई है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग-
1. ऑस्ट्रेलिया- 126 अंक
2. साउथ अफ्रीका - 112 अंक 3. इंडिया - 109 अंक
4. इंग्लैंड - 106 अंक
5. न्यूज़ीलैंड - 96 अंक
ये भी पढ़ें : Josh Hazlewood Injury : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर
WTC Final : कागिसो रबाडा ने दी ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, कहा- हमें पता हैं कंगारू टीम को कैसे हराना है
टीम इंडिया को इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ा झटका, बुमराह टी-20 सीरीज कर सकते हैं मिस
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया की इस टीम से होगी फाइनल में भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...